कोटे की दुकान को लेकर भिड़ गए दो पक्ष, जमकर मारपीट

सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के कुंभीया गांव में बुधवार को कोटे की दुकान को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई.

इसे भी पढ़ें – हरदिया में मामूली सी बात दो पक्षों में जमकर मारपीट

एडीओ की मौजूदगी में ही जूतमपैजार

बताया जाता है कि जरीना खातून पत्नी नसीरुद्दीन तथा प्रियंका गुप्ता पत्नी अंजन गुप्ता ने कोटे की दुकान के लिए आवेदन किया था. बुधवार को एडीओ (पंचायत) मनोज यादव की देखरेख में खुली बैठक की गई. बैठक में गांव के ज्यादातर महिला और पुरुषों ने भाग लिया. जब गिनती शुरू हुई तो एडीओ (पंचायत) के सामने ही दोनों भिड़ गए. मारपीट तक शुरू हो गई. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को सूचना देनी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ओर से करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें – गोसाईंपुर में भूमि विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’