

दुबहर (बलिया)| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दो दिवसीय शाखा दर्शन यात्रा का शुभारंभ मंगलवार को क्षेत्र के नगवा स्थित मंगल पांडेय स्मारक से हुआ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित युवाओं की साइकिल दर्शन यात्रा विकासखंड दुबहर के समस्त ग्राम पंचायतों में भ्रमण करते हुए पुनः बुधवार को समाप्त हो जाएगी.
सर्व प्रथम शाखा प्रदर्शन एवम् भ्रमण यात्रियों और उपस्थित विशिष्ट लोगों द्वारा अमर शहीद मंगल पांडेय के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया. शाखा दर्शन एवं भ्रमण यात्रियों पर जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश पाठक, प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक आदि ने पुष्प वर्षा कर दर्शन यात्रा का शुभारंभ किया. युवाओं की साइकिल यात्रा नगवा से प्रारंभ होकर ब्यासी, घोड़हरा, किसुनिपुर, जनाडी, बंधुचक ,माधोमठ, रामेपुर, जमुआ, आदि गावों में भ्रमण करते हुए नगवा में बुधवार को समाप्त हो जाएगी. इस अवसर पर मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष केके पाठक, जनाड़ी के प्रधान घनश्याम पांडेय, संघ की महिला स्वयं सेविका भारती सिंह, सौरभ, संतोष कुमार पांडेय, अजय पाठक, सुरजीत जी, सुशील पांडेय, छोटू पाठक, रविनेश जी, दुर्गेश तिवारी, रोहित सिंह उपस्थित रहें.
