ढाई साल का मासूम हुआ था किडनैप, सूनसान इलाके में बने मकान से पुलिस ने मुक्त करवाया

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय में खेलते समय पांच दिन पहले अपहृत ढाई वर्षीय मासूम आदित्य उर्फ मल्लू पुत्र धर्मेंद्र रजक को पुलिस ने शनिवार को गांव के ही बाहर सूनसान इलाके में बने एक मकान से बरामद कर लिया. अपहरण के आरोप में दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया है. वहीं अपहृत बालक का मेडिकल कराकर पुलिस ने उसकी मां को सौंप दिया है.

सोमवार को भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में खेलते समय आदित्य उर्फ मल्लू अचानक लापता हो गया था. परिवार वालों के काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. इस पर परिवार वालों ने दोकटी थाने में बालक के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. दिन बीतने के साथ हर किसी की चिंता बढ़ती जा रही थी. इस पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने एसडीएम बैरिया को ज्ञापन देकर बच्चे की तुरंत सुरक्षित बरामदगी की मांग की थी. इस पर पुलिस सक्रिय हो गई.

बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि भगवानपुर गांव के बाहर बने वीरेंद्र यादव के घर में एक बच्चा रखा गया है. पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर दी. पुलिस की तलाशी में मकान के एक कमरे में बच्चा रोते हुए मिला. पुलिस ने बच्चे के साथ मौजूद मूर्ति देवी पत्नी वीरेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मूर्ति देवी से पूछताछ की गईं तो उसने बताया कि गौरी गोंड की पत्नी कमली देवी ने बच्चे को प्राथमिक विद्यालय परिसर से उठाया था. इसके आधार पर कमली देवी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. लोगों का कहना है कि मूर्ति देवी को कोई संतान नहीं है, इसलिए उसने आदित्य उर्फ मल्लू को उठाया था. संभवत: उसे लेकर कही दूसरे जगह ले जाकर बसना चाहती थी.

बाद में पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं का चालान कर दिया. बरामदगी टीम में एसएचओ दोकटी अमित सिंह, महेश कुमार (एसआई), कांस्टेबल इंद्रकुमार, प्रयाग राज, आजाद राजभर और तारा वर्मा शामिल रहीं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE