सड़क पर धान की रोपाई कर दिखाया रास्ते का सच, जताया आक्रोश

बांसडीह(बलिया)। क्षेत्र के मल्हौंवा गांव के लोग मुख्य मार्ग की दुर्दशाग्रस्त सड़क पर बरसात के बीच धान रोपकर अपना विरोध ब्यक्त किया. गांव के लोग पिछले पांच साल से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं.
घोंघा चटटी, मल्हौंवा, बडा़गांव मार्ग लगभग एक किलोमीटर सड़क बनाने के लिए लोग पाँच वर्ष से इंतजार कर रहे है. यह सड़क बिगत पांच वर्षो से बड़े, बड़े गढडो में तब्दील हैं. मार्ग पर आवागमन में लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. इस मार्ग से मल्हौवा गांव के लोगो के साथ ही चोरकैण्ड, बड़ागांव, बालापुर, महलीपुर आदि गांवो के लोग आवागमन करते हैं. सड़क के जगह जगह से टूट जाने से लोगो को चार पहिया व दो पहिया वाहन के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी साईिकल सवार लोगो को होती है. लेकिन माह बीतने के बाद भी विभाग ने सड़क के बड़े गडडो को भरने का कार्य भी नहीं किया है. सरकार के गड्ढे मुक्त सड़क का अभियान भी इस सड़क की दशा नही सुधार पाई तो गुरूवार को सड़क पर कीचड़ व बरसात के बीच लोगो ने धान रोपकर विरोध जताते हुए डीएम व अन्य अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया तथा सड़क बनाने की मांग किया.
इस दौरान घनश्याम सिंह, सोनामती देवी, देवन्द्र कुमार, संजीत सिंह, राधेश्याम सिंह, अशोक कुमार, त्रिवेणी सिंह आदि थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’