बिहार से लूटी गई ट्रक को यूपी के बैरिया पुलिस ने पकड़ा, ट्रक बिहार पुलिस को सुपुर्द

बैरिया, बलिया. बिहार राज्य के गया जनपद अंतर्गत आमस से परचून का सामान लदी ट्रक को पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकिया गांव के पास से बरामद कर लिया है। बैरिया पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गया से आयी पुलिस को ट्रक भी सुपुर्द कर दिया।

 

बताया जाता है कि गया जनपद के आमस थाना क्षेत्र से लाखों रुपये मूल्य का परचून सामान से लदी ट्रक 14 दिन पहले लूटी गयी थी। बैरिया एसएचओ धर्मवीर सिंह की माने तो चकिया गांव के पास ट्रक का चक्का पंचर हो गया था। वहीं रोड के किनारे से लावारिस हालत में ट्रक बरामद की गई है। हालांकि ट्रक पर लदा लाखों रुपये के परचून का सामान गायब हैं। वहीं ट्रक का टायर व बैट्री सहित अन्य सामान भी गायब है।

बता दें कि पांच नवंबर की रात अज्ञात अपराधियों ने गया जनपद के आमस के मोरह पुल से लाखों रुपये के परचून के सामान लदे ट्रक को हाइजैक कर लिया था। चालक व खलासी को हाथ-पैर बांध कर वारूण के पास जीटी रोड के किनारे सुनसान जगह पर फेंक दिया था। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लूट कांड के तह में जुटे हुये थे। चार दिन पूर्व आमस थाने की जांच में पहुंचे सीटी एसपी ने लूटी गई ट्रक के चालक व खलासी से घंटों पूछताछ की थी। उनकी गतिविधि भी संदिग्ध प्रतीत होती है।
लूट से पूर्व चालक-खलासी का मोबाइल घंटों बंद थे। गया जनपद के आमस थानेदार अरविंद किशोर लूटेरों की खोज में दिन-रात खाक छान रहे थे। बिहार के अलावा झारखंड व यूपी पुलिस के भी संपर्क में थे। बताया जाता है कि बैरिया पुलिस ने सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी ट्रक की जानकारी गया जनपद के आमस पुलिस को दी। जिसके बाद आमस पुलिस बैरिया थाना पहुंची। गया पुलिस द्वारा जांच की गई तो लावारिस हालत में खड़ी ट्रक आमस से लूटी गई निकली। हालांकि लूटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’