ब्लेड से ताले काटकर इत्मीनान से दिया वारदात को अंजाम

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय काजीपुर में चोरों ने बृहस्पतिवार व शुक्रवार की दरम्यानी रात  ताला तोड़कर दो  कम्प्यूटर मॉनीटर, दो सीपीयू,एक प्रिन्टर, चार पंखे समेत कई सामानों पर हाथ साफ कर दिया.

अगले दिन जब अध्यापक  विद्यालय पहुंचे तो दरवाजे पर टूटे ताले को देखकर अावाक रह गए. कमरे से कम्प्यूटर समेत कइ सामान गायब मिले. कंप्यूटर लैब के दरवाजे पर लगे हुए ताला को हेक्सा ब्लेड से काटकर चोर अन्दर पहुंचे थे. जिसकी  सूचना तत्काल पुलिस को दे दी गयी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE