व्यापार मण्डल ने पूर्व प्रधानमन्त्री अटलजी के श्राद्ध दिवस पर किया भण्डारा, पांच सौ वृक्ष लगाने का लिया संकल्प

बैरिया(बलिया)। पूर्वांचल व्यापार मण्डल रानीगंज द्वारा पूर्व प्रधानमन्त्री अटलजी के श्राद्ध दिवस पर भण्डारा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किए.

इस अवसर पर भाजपा, विहिप, बजरंगदल के कार्यकर्ता पदाधिकारी, समाजसेवी, व्यापारी, छात्र आदि उपस्थित होकर अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आत्मा की सद्गति के लिए प्रार्थना किए तथा प्रसाद ग्रहण किए. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण, साधु सन्यासी व बच्चों को भोजन कराया गया. इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह गुड्डू ने बताया कि हम लोग इस दिवस पर अटलजी के नाम पर पांच सौ वृक्ष लगाने का संकल्प लिए है. दो-चार दिन के अन्दर ही पौध उपलब्ध हो जा रहा है. हम लोग पौध रोपण करेगे और इच्छुक लोगों में पौध वितरित भी करेंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’