

सिकन्दरपुर (बलिया)। शांति सिंह मेमोरियल नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के जीएनएम 2015 – 16 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है.
परीक्षा में संध्या वर्मा (98.4), प्रियंका यादव (90.33) व निधि (88) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया है. यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रबंधक भुवाल सिंह ने बताया की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली तीनों छात्राओं को शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा.
