मछली का डब्बा उठाने से मना किया तो मार दी गोली

बैरिया(बलिया)। सोनबरसा गांव निवासी 48 वर्षिय नवमी तुरहा को शनिवार की देर रात बदमाशों ने मछली के कार्टून को उठाने से मना करने पर गोली मार दी. शोर गुल होने के बाद बदमाश पिकअप से बैरिया की ओर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल नवमी तुरहा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया. जहाँ प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जिला अस्पलाल रेफर कर दिया.
सोनबरसा निवासी नवमी तुरहा शनिवार की देर शाम खाना खाकर अपने घर के सामने एनएच के किनारे स्थित शिवाला पर सो गया. रात ढाई बजे के लगभग पिकअप से सवार होकर आए दो बदमाश वहां रखा मछली से भरी कार्टून को उठा कर पिकप पर लादने लगे. इसी बीच उधर से नवमी शौच के लिये बंधे से नीचे उतर रहा था. उसने देखा कि अनजान लोग कार्टून को उठाकर गाड़ी की तरफ ले जा रहे है. उसने कार्टून उठाने से मना किया, तो एक बदमाश ने असलहे से उसे लक्ष्य कर फायर झोंक दिया. गोली नवमी के कनपटी व पैर में लगी है. नवमी के पुत्र भोला तुरहा ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ बैरिया थाना में तहरीर दिया है. इस सम्बन्ध में एसएचओ बैरिया गगन राज सिंह ने बताया कि घायल नवमी के पुत्र भोला के तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. दोषियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है. बहुत जल्द बदमाश गिरफ्त में होंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’