बांसडीह (बलिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पिंडहरा गांव में बीती रात चोर दो घरों में घुसे. एक घर में तो चोरों ने लंबा हाथ मारा, मगर दूसरे घर के परिजनों के शोर मचाने पर वे भाग खड़े हुए.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिंडहरा निवासी महेश यादव पुत्र स्व. रामशंकर यादव असम रहते हैं. उनके बच्चे और परिवार के सदस्य बांसडीह के पिंडहरा गांव में रहते हैं. रविवार की रात घर की दीवार फांदकर चोर उनके घर में घुस गए और छह बक्सों का ताला तोड़ कर उसमे रखे सोने व चांदी के आभूषण, जिसमें झुमका, अंगूठी, पायल, सिकड़ी और घर में रखे लगभग 20,000 रुपये नगद ले कर चले गए. चूकि घर में शादी है और प्लास्टर इत्यादि का भी काम चल रहा है, इसलिए नगदी रखे थे. सबसे बड़ी बात की महेश के पुत्र राजू के पैकेट में रखे 8,000 रुपये भी चोर निकाल ले गए. सुबह घर की महिलाएं जगी तो सामान तितर बितर देख शोर मचाना शुरू कर दिया. किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. दूसरी तरफ पिंडहरा में ही गतेंद्र ठाकुर के घर में भी चोर सीढ़ी के सहारे घुसे, लेकिन घर के सदस्यों के जागने की आहट पाकर उस कमरे को बाहर से बंद कर दिए जहां से आहट मिली. हालांकि ज्यादा शोर शराबा होने पर वे चलते बने.