इस बार दलपतिपुर प्राइमरी स्कूल में हुई चोरी

बैरिया (बलिया)। बैरिया थानान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय दलपतिपुर के रसोई घर के ताला तोड़कर चोरों ने मंगलवार के रात उसमें रखे दो सिलिंडर, दो स्टील की बाल्टियां, एक भगोना, एक कठौती व तीन बोरी खाद्यान्न चुरा ले गए.

इसे भी पढ़ें – दलाई तिवारीपुर स्कूल में चोरी

बुधवार को सुबह जब वहां प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार पहुंचे तो स्कूल का किवाड़ खुला  मिला. इसके बाद वे सामान चेक करने लगे तो घटना की जानकारी मिली. इस घटना की तहरीर प्रधानाध्यापक ने बैरिया थाने पर तथा बीआरसी पर दे दी है. इसके पूर्व जूनियर हाईस्कूल चकगिरधर मिल्की में भी किचेन का ताला तोड़ कर सिलिन्डर, चूल्हा व बर्तन चोरी चला गया था. इस मामले मे भी प्रधानाध्यापिका सीमान्ती देवी ने तहरीर दी थी. उधर, बीते सप्ताह जूनियर हाई स्कूल रानीगंज में भी ताला तोड़ कम्प्यूटर का मॉनीटर व उपकरण चोरी हुआ. स्कूलों मे हो रही लगातार चोरियों से हडकम्प मचा है.

इसे भी पढ़ें – सिंकंदरपुर के दो स्कूलों से सिलिंडर और मोटर तक उठा ले गए

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE