बन्दूक की दुकान से टेस्ट फायर, गोली सामने के दुकानदार को लगी

​बलिया। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन मालगोदाम रोड पर गुरुवार की दोपहर टेस्टिंग के दौरान गोली लगने से बेनी माधव प्रसाद (50) गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर करने वाले को हिरासत में लेने के साथ ही घायल को इलाज के  लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

स्टेशन मालगोदाम रोड स्थित माधव पुस्तक भंडार के संचालक बेनी माधव प्रसाद दोपहर में अपनी दुकान पर एक ग्राहक से बात कर रहे थे. इसी बीच सामने बंदूक की दुकान पर कारतूस खरीदने आये एक ग्राहक ने टेस्टिंग में फायर कर दिया. जिससे गोली सामने दुकान पर बैठे बेनी माधव के बांये कंधे में लग गया. घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

फिलहाल घायल बेनी माधव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी है।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE