फूफा के घर आया किशोर का नाव से पैर फिसला सरयू में डूबा, नहीं मिला शव
सहतवार (बलिया). सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में सरयू नदी किनारे शुक्रवार की सायं अपने फूफा के घर आया 12 वर्षीय बालक नदी के कटान के पास नाव से उतरने के दौरान पानी में गिरकर डूब गया. देर रात से ही परिजन व ग्रामीण डूबे बालक की सरयू नदी में खोजबीन कर रहे हैं.
सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव की खोजबीन शुरू कर दी है.
शनिवार को दिन में 12 बजे तक शव का पता नहीं चल पाया था.
रेवती थाना क्षेत्र के दंतहा गांव निवासी स्व अमरनाथ यादव का 12 वर्षीय पुत्र आकाश यादव महाराजपुर गांव में अपने फूफा छोटेलाल यादव के यहां रहता था. शुक्रवार को दिन में आकाश नदी के पार अपने फूफा के डेरा पर गया था.
वहां से सांय नाव से लौटने के दौरान महाराजपुर घाट पर आकाश असंतुलित होकर नदी के पानी में गिर गया. नदी में तेज धारा होने के कारण आकाश पानी में बह गया. ग्रामीणों ने काफी देर तक खोजने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. देर रात घाट पर पंहुचे पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ने डीएम, एसडीएम व पुलिस को घटना की सूचना दी. शनिवार को भी दिन में बालक का नदी में खोजबीन चल रहा है. सहतवार थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि नदी किनारे घाट पर बालक का खोजबीन चल रहा हैं.
-
श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट