किशोरी सुरक्षा योजना की बारीकियों को समझाया

दुबहड़ (बलिया)।  शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय घोड़हरा में शनिवार को आकाशवाणी, वाराणसी एवं गोरखपुर द्वारा संचालित मीना की दुनिया विद्यालय के किशोरी छात्राओं को रेडियो प्रसारण द्वारा सुनाया गया. तत्पश्चात प्रधानाध्यापिका शीला सिंह ने कार्यक्रम से संबंधित किशोरी सुरक्षा योजना की तमाम बारीकियों को किशोरी छात्राओं को कक्षा में समझाकर उस पर अमल करने के लिए कहा.

प्रधानाध्यापिका शीला सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम लड़कियों को किशोरावस्था में स्वास्थ्य, शिक्षा, घरेलू एवं आसपास के वातावरण की स्वच्छता एवं सामाजिकता आदि के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित किया जाता है. ताकि लड़कियां स्वयं अपने बुद्धि विवेक का इस्तेमाल करते हुए अपने घर परिवार एवं देश में योगदान कर सकें. इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका शीला सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किशोरी सुरक्षा योजना के अंतर्गत किशोरी छात्राओं को सेनेटरी नैपकीन का वितरण किया. बताया कि किशोरी छात्राओं को प्रत्येक शनिवार एवं आवश्यकता पड़ने पर कभी भी सेनेटरी नैपकीन का वितरण किया जाता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’