विरोध के चलते बैरंग लौटी अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम

बिल्थरारोड (बलिया)। रेलवे स्टेशन रोड में अतिक्रमण के चलते आये दिन लग रहे जाम को देखते हुए शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुँचे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ब्रजेश गुप्ता व चौकी इंचार्ज डीपी चौधरी को विरोध व हंगामे के चलते बैरंग वापस लौटना पड़ा.


नगर पंचायत के तरफ से पूर्व चेयरमैन अशोक मधुर सहित चार लोगों को अतिक्रमण करने को लेकर नोटिस जारी किया गया था. शुक्रवार को जब नगर पंचायत के ईओ ब्रजेश गुप्ता, चौकी इंचार्ज डीपी चौधरी और नगर पंचायत के कर्मचारी पुलिस बल के साथ पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार मधुर के यहाँ दोपहर अतिक्रमण हटाने पहुँचे. तो वहाँ हो हल्ला होने लगा. पूर्व चेयरमैन अशोक मधुर के पुत्र सामने आ गये, और कहने लगा कि बीच में से अतिक्रमण हटाने की करवाई क्यों हो रही है. रेलवे स्टेशन के तरफ से क्यों हो रही है. यह कार्य चिन्हित करके द्वेष वश हो रहा है. हंगामे के बीच पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार गुप्त भी पहुँच गये, और भारी भीड़ लग गयी. पूर्व चेयरमैन ने ईओ से कहा कि द्वेष वश बीच में से ही अतिक्रमण हटाना गलत बात है. आपको पूरे नगर का अतिक्रमण हटाना चाहिये. इसके बाद ईओ ब्रजेश गुप्ता को बिना अतिक्रमण हटाये कर्मचारी समेत बैरंग वापस खाली हाथ लौटना पड़ा. पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’