लखनऊ से आई टीम ने ग्राम प्रधानों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण दिया, बलिया की 5 खबरें एक साथ

रेवती,बलिया. “हमारी योजना,हमारा विकास” के अन्तर्गत स्थानीय विकासखंड रेवती में सोमवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

प्रशिक्षण के लिए पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से आई हुई टीम के सदस्य कमलाकांत राय एवं धनंजय राय मास्टर ट्रेनर द्वारा बीडीओ टूल के माध्यम से पर्दे पर विभिन्न योजनाओं को दिखाते हुए मौजूद ग्राम प्रधान गणों का शंकाओं का समाधान किया.

प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत की बैठक एवं समितियां,ग्राम प्रधान की भूमिका एवं कर्तव्य, ग्राम पंचायत विकास योजना,जीपीडीपी योजना,निर्माण के स्वास्थ्य व पोषण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की भागीदारी,केंद्रीय एवं राज्य वित्त आयोग की जानकारी,पंचायतों में ई-गवर्नेंस की स्थापना, ई ग्राम स्वराज एवं पीएफएमएस प्रशिक्षण का मूल्यांकन फीडबैक तथा उत्कृष्टता प्रमाण पत्र के संबंध प्रशिक्षण दिया गया.

 

इस मौके पर प्रधान संजय यादव,राम प्रकाश यादव,श्रीकृष्ण चौधरी,अंजली देवी,राम पुकार यादव,मुन्ना राजभर,किरन देवी,ममता देवी,सीमा देवी,तेरी देवी,अक्षय यादव,लाली यादव आदि मौजूद रहे.

(रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’