बिल्थरारोड (बलिया)। शिक्षिका पत्नी को बाइक से उसके विद्यालय छोड़ने जा रहे पति, शिक्षिका व दूसरे बाइक से जा रहे शिक्षिका व पति मे पति कुल तीन लोगों को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली। प्रियंका, मुरलीधर वर्मा व अजीत यादव घायल, जिला अस्पताल रेफर. मौके पर पहुंची पुलिस. घटना उभांव थानान्तर्गत सोनाडिह हाहा नाला के पास की है. पूर्व में मुरलीधर वर्मा के भाई प्रेमचंद वर्मा की भी हुई थी हत्या.
खबर विस्तार से कुछ देर में…