बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि जनपद के समस्त अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के परिवार के समस्त यूनिट को आधार से लिंक किए जाने की प्रक्रिया वर्तमान समय में गतिमान है. शासन द्वारा यह निर्देश प्राप्त हुए हैं. 31 मार्च 2018 तक किसी भी दशा में जनपद के समस्त राशन कार्ड के समस्त यूनिटों को आधार कार्ड से लिंक करा दिया जाए. इस हेतु जनपद के समस्त आपूर्ति निरीक्षको व आपूर्ति लिपिक को आधार कार्ड संकलित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है. इसी क्रम में समस्त उचित दर विक्रेताओं को भी निर्देशित किया गया है कि वह उनके दुकान पर सम्बद्ध सभी राशनकार्डों के समस्त यूनिटों को आधार कार्ड संकलित कर कार्यालय में प्रस्तुत करें. जिससे कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा दिया जाए. यदि किसी कार्ड धारक द्वारा आधार कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जाएगा या किसी सदस्य का आधार कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, तो ऐसी स्थिति में उस कार्ड अथवा आधारविहीन यूनिट को बोगस/फर्जी मानते हुए डिलिट कर दिया जाएगा. जिला पूर्ति अधिकारी ने समस्त अन्त्योदय /पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को सूचित किया है कि वे अपने राशन कार्ड में सभी यूनिट का आधार कार्ड संख्या अपने उचित दर विक्रेता को उपलब्ध करा दें. जिससे कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया जा सके.