सफाई कर्मचारी संघ ने किया धरना प्रदर्शन

बलिया। जिला पंचायत राज अधिकारी पर नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ ने विकास भवन पर धरना प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें – सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन तीन को

संघ का कहना है कि सफाई कर्मियों के लंबित देयकों को भुगतान करने, रोस्टर प्रणाली समाप्त करने, ऋण स्वीकृत करने में जिला पंचायत राज अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष ददन भारती ने मांग किया कि जिला पंचायत राज अधिकारी को हटाया जाए. जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक हम प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

इसे भी पढ़ें – सफाई कर्मचारियों ने विकास भवन से निकाला पैदल मार्च

जिला मंत्री रंजय कुमार यादव ने कहा कि निरंतर सफाई कर्मियों का उत्पीड़न किया जा रहा है तथा मांगे अरसे से लंबित हैं. उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी को हटाने के लिए पंचायतीराज मंत्री रामगोविंद चौधरी से वार्ता करेंगे. धरना सभा को राजेश कुमार रावत, अभय नारायण सिंह, विजय शंकर यादव, हरेंद्र चौहान, नंदलाल भारती, शेषनाथ पांडेय, समीर अंसारी, प्रताप नारायण उपाध्याय, दीपक कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, चौधरी आनंद, विजेंद्र सिंह, राम प्रकाश श्रीवास्तव, रेनू शर्मा, नवीन कुमार यादव, विष्णु देव सिंह, बाबा रणजीत सिंह, राजकुमार, इंदिरा रमण तिवारी, अमीरचंद, हैदरअली, विजय शंकर प्रसाद, अशोक कुमार, मंगनीराम, छोटेलाल राम, कन्हैया, रुद्रप्रताप ने संबोधित किया. अध्यक्षता ददन भारती तथा संचालन रंजय कुमार यादव ने किया.

इसे भी पढ़ें – नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’