अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

बैरिया, बलिया. तहसील बार एसोसिएशन बैरिया का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को तहसील कैम्पस में स्थित अधिवक्ता भवन में सम्पन्न हुआ. अधिवक्ता संघ के चुने गये पदाधिकारियो को शपथ ग्रहण कराने के उपरांत समारोह के मुख्य अतिथि सह अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उ0प्रदेश जय नारायण पांडेय ने अपने संबोधन में उपस्थित अध्वक्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि मेरे लिये अधिवक्ता हित सर्वोपरि है. मैं अपने अधिवक्ताओं के हित के विपरीत कोई भी समझौता मैं कत्तई बर्दाश्त नहीं करता. अधिवक्ता हित की लड़ाई मैं अपने स्तर लगातार लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे तहसीलों में ऐसी कोई चिकित्सकीय व्यवस्था नहीं है जिससे कि किसी अधिवक्ता की अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें हॉस्पिटल तक पहुंचाया जाय. इसके लिये सरकार से हमारी मांग है कि प्रत्येक तहसील कैम्पस में अधिवक्ताओं के लिये एम्बुलेंस की व्यवस्था हर हाल में कई जाय. आम लोगो को चिकित्सा के लिये आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी गयी परंतु इस योजना से हम अधिवक्ताओं को वंचित कर दिया गया. आगामी चुनाव में जो भी दल अधिवक्ता हित की बात करेगा अधिवक्ता उसी दल को वोट करेगा. वर्तमान समय मे अभी किसी भी दल द्वारा अपने मेनिफेस्टो में अधिवक्ता हित की बात नही की है. हम अपने अधिवक्ता बंधुओ से अपील किया कि चुनाव बाद मंत्री,मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम अपनी समस्या को अवगत कराया जाय. इस मौके पर कलेक्ट्रेट बार बलिया के पूर्व अध्यक्ष रमा शंकर मिश्र,हर दयाल सिंह यादव,मदन लाल वर्मा अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बलिया,अविरल ओझा,शिवजी सिंह, रामलाल सिंह,बसंत पांडेय,पिंकी तिवारी,जाकिर हुसैन,श्याम बिहारी आदि लोग उपस्थित रहे। शपथ लेने वालों में अध्यक्ष अक्षयवर नाथ पांडेय,,हरिशंकर प्रयाद,उमेश सिंह,जगमोहन तिवारी,विनय सिंह,राजकुमार तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव व संचालन अनंत कुमार पांडेय ने किया.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’