

कोठीभार (महराजगंज)। चीनी लोड करने के लिए बैक करते समय ट्रक की चपेट में आने से आईपीएल चीनी मिल के परिसर में दैनिक मजदूर की मौत हो गयी. ट्रक ड्राइवर को कर्मचारियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
गुरुवार को अपराह्न तीन बजे के करीब इन्डियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल में चीनी लोड करने के लिए ट्रक को बैक करते समय वहां काम करने वाले कोठीभार थाना अंतर्गत अमडीहा के नारी टोला निवासी 40 वर्षीय सुकई चपेट में आ गया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार द्रक ड्राइवर बिना खलसी के ट्रक बैक कर रहा था. उसी दौरान सुकई अचानक पीछे आ गया और धक्का लगने से जमीन पर गिर गया. उसके बाद ट्रक उसके सिर को कुचलते हुए निकल गया. यह देख मिल कर्मचारी सन्न रह गये और भाग रहे ड्राइवर को पकड़ कर कमरे बंद कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले उसे कर दिया गया.

थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने इस संदर्भ में कहा कि गोरखपुर निवासी आनंद जायसवाल का ट्रक सिसवा चीनी मिल में चीनी लोड करने आया था. कुशीनगर जनपद के अहिरौली थाना के लेहनी गाँव निवासी राजकुमार द्वारा ट्रक बैक करते समय ये हादसा हुआ है. शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.