रसड़ा (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र के कोटवारी स्थित प्राथमिक विद्यालय से न्याय पंचायत स्कूल के छात्र-छात्राओं में स्कूल चलो रैली निकालकर क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाया.
रैली का शुभारंभ एनपीआरसी राजेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में कोटवारी, बस्तौरा, लबकरा, प्रधानपुर, मिर्जापुर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान छात्र आधी रोटी खाएंगे, फिर भी स्कूल जरूर जायेंगे, सब काम धाम छोड़, स्कूल चलो मम्मी-पापा, मुझे एडमिशन कराओ, मैं भी स्कूल जाऊंगा आदि नारे लगाकर बच्चों ने क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाया. इस रैली में कृपाशंकर सैनी, शिवसागर दास, धनंजय प्रताप सिंह, नवीन जायसवाल, संजय सिंह, विनय कुमार, रविंद्र यादव, गणेश उपाध्याय, देवेंद्र यादव, नितेश कुमार आदि शामिल रहे.