बलिया। हड़ताल के 24 वें दिन समस्त विकास कार्य ठप करके अपनी मांगों के समर्थन में समस्त डिप्लोमा इंजीनियरों ने प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, बलिया के परिसर में गुरुवार को उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के जनपद अध्यक्ष इं. मनोज मोहन शर्मा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया.
सभा को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण अभियन्त्रण डिप्लोमा इंजीनिय नहरें बन्द कर दी है, जिससे खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. सड़कों का निर्माण कार्य रोक दिया गया है. र संघ के मण्डल अध्यक्ष इं. उदयशंकर सिंह ने कहा कि हमारी समस्त मांगें शतप्रतिशत न्यायोचित है. सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद आज तक शासनादेश निर्गत न होने के कारण हम निरन्दर हड़ताल पर हैं. इसके अतिरिक्त सभा को राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद उपाध्यक्ष, विजेन्द्र सिंह, सत्यवान सिंह, प्रेमसागर गुप्ता, सुशील कुमार आदि ने सम्बोधित किया.
अपनी मांगो के समर्थन में जनपद के डिप्लोमा इंजीनियरों ने नहरें बन्द कर दी है, जिससे खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. सड़कों का निर्माण कार्य रोक दिया गया है. नदियों पर बाढ़ निरोधक कार्यो का सर्वे कार्य/आगणन कार्य बन्द कर दिया गया है. आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण रूपेणा बन्द कर दिया गया है. इस तरह से समस्त विकास कार्य शतप्रतिशत प्रभावित हो गये है. सभा का संचालन इं. सतीश चौहान ने किया.