

सिकंदरपुर(बिल्थरारोड)। बिल्थरा मार्ग के नवरतनपुर चट्टी पर शुक्रवार की सुबह टहलने निकली महिला की ट्रक के धक्के से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
थाना क्षेत्र के मुटुरी गांव निवासी नूरजहाँ(60) पत्नी करीमुल्लाह रोज की भांति शुक्रवार की सुबह एक अन्य महिला के साथ टहलने के लिए घर से निकली थी कि तेज गति से जा रही एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. जिससे वह वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. साथ में टहल रही महिला अभी कुछ समझ पाती और लोगों को सूचना दे पाती तभी नूरजहां ने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले थाने चली आई.
