वक्ताओं ने कहा नई शिक्षा नीति से शिक्षा असंभव

वक्ताओं ने कहा नई शिक्षा नीति से शिक्षा असंभव
बांसडीह, बलिया. गुरुवार को देर सायं बांसडीह विधानसभा के केवरा आदर्श विद्यालय में पहुंचे पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा असंभव है.
अभिभावक खुद बच्चों पर ख्याल रखें.
आदर्श विद्यालय केवरा के प्रथम वार्षिकोत्सव में पधारे बतौर मुख्यातिथि सपा के कद्दावर नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने आदर्श विद्यालय केवरा में प्रबंधक पारस नाथ सिंह का नाम लेते हुए कहा कि हमारे गार्जियन हैं. इनके आशीर्वाद से आदर्श विद्यालय चल रहा है. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा पाना असम्भव है.
कहा कि विद्यालय में अभिभावकों को बुलाया जाता है ताकि अपने बच्चों को देखें. किस तरह से बच्चा पढ़ रहा है. इस प्रकार नई शिक्षा नीति से असंतुष्ठ नजर आते हुए श्री चौधरी ने अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों पर खुद ख्याल रखें. स्कूल से जब भी बच्चे घर जाते हैं तो एक बार बैठाकर तहकीकात करिए. तभी बच्चों के बारे में पता चल पायेगा. राम गोविंद चौधरी ने कहा कि PCS, PCS J का रिजल्ट में लड़कियां आगे आ रही है. कई लड़कियां एसडीएम, डीएसपी, तो कई जज बनेंगी. शिक्षा बहुत जरूरी है.

अभिभावक 25 प्रतिशत मदद करें तो विद्यालय के बच्चे मिसाल कायम करेंगे

आदर्श विद्यालय केवरा प्रधानाचार्य मदन सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि यदि अभिभावक 25 प्रतिशत मदद कर दें ,तो इस विद्यालय के बच्चे मिसाल कायम करेंगे.इसका चैलेंज करता हूं। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. कार्यक्रम देश भक्ति गीत, देवी गीत, नाटक का मंचन किया गया.
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन बांसडीह सुनील सिंह, प्रबंधक पूर्व प्रधान केवरा पारस नाथ सिंह, सुनील मिश्र, भोला मिश्र, अनिल सिंह पूर्व प्रधान प्रतिनिधि केवरा, पंकज पासवान, श्रीनिवास पटेल, ब्रजेश मिश्र उपस्थित रहे.
आये हुए अतिथियों का आभार अनिल सिंह ने किया.
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’