विद्युत तारों की चिंगारी ने तीन बीघे में खड़ी फसल को राख कर दिया

सिकंदरपुर (बलिया)। समीप के किशोर चेतन गांव में शनिवार को विद्युत  चिंगारी से खेत में लगी आग से दो किसानों के तीन बीघा क्षेत्रफल में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई.

गांव के धनजी राय व मुन्ना राम  के खेत के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरता है, दोपहर में करीब 3:00 बजे तेज हवा के कारण दो तारों मे रगड़ से निकली चिंगारी गेहूं की फसल पर गिर गई, जिससे उसमें आग पकड़ लिया. आग लगने की सूचना पर दर्जनों लोग मौके पर पहुंच आग बुझाने लगे. लोगों के अथक प्रयास के बाद जब तक आग शांत हुआ तब तक दोनों खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’