दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के घोड़हरा गांव में सरकारी बिजली के तार के स्पार्किंग चिनगारी के कारण रविवार को पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई. आस-पास के ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया.
आग के कारण घोड़हरा गांव निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख महेशानंद गिरि का कई बीघा पककर तैयार खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई है. सूचना पाकर पहुंचे लेखपाल हरिकिशोर सिंह एवं आनंद कुमार ने आग से क्षति का मौका – मुआयना किया. घोड़हरा गांव निवासी अनमोल कुमार गिरि, गुड्डु ने कहा कि सरकारी जर्जर, झूलते विद्युत तारों के कारण प्रत्येक वर्ष खड़ी फसलों में आग लगकर लाखों – करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हो जाता है. फिर भी शासन – प्रशासन या विद्युत विभाग के अधिकारी जर्जर विद्युत तारों को नहीं बदलवाते हैं. घोड़हरा गांव के ग्रामीण रामेश्वर चौधरी पटेल, बीरेन्द्र कुमार सोनी, पप्पू सेठ, अक्षय कुमार सिंह, शिवजी गुप्ता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मांग किया कि वे दुबहड़ विद्युत उप केंद्र से संचालित क्षेत्र एवं गावों के पुराने, जर्जर एवं झूलते विद्युत तारों को अविलंब बदलें.