बेटे ने ही ईंट से कूट कर की पिता की हत्या

बलिया। फेफना थानान्तर्गत एकवारी गांव में गुरुवार की रात बेटे ने अपने पिता नंदजी गिरि (50) कीं ईट से सिर कूंचकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक नंदजी के छोटी बहू की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है.

एकवारी निवासी नंदजी गिरि खेती-बारी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. इनके तीन पुत्रों में दो पुत्र दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है. बड़ा बेटा सुभाष घर पर रहता है. संपत्ति व जमीन को लेकर बाप-बेटे में कुछ दिनों विवाद चल रहा था. रात को नंदजी खेत से लौट रहे थे. वे घर के करीब पहुंचे ही थे कि दरवाजे के पास बेटा सुभाष ने पीछे से उनके ऊपर लाठी से हमला कर दिया. चोट खाकर नंद जी जमीन पर गिर गए. उनके जमीन पर गिरते ही बेटे ने ईंट से सिर पर कई जोरदार प्रहार कर वहां से भाग निकला. थोड़ी देर बाद मृतका की पत्नी गिरजा देवी घर से बाहर निकलीं तो बाहर पति की हालत देख चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. तब तक नंदजी की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों के अनुसार युवक अ‌र्द्धविक्षिप्त है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’