बिल्थरारोड(बलिया)।
उभांव थाना क्षेत्र के पिपरौली बड़ागांव में गुरूवार की रात मिट्टी के घर के अचानक ढह जाने से मां सहित चार बच्चे मलबे में दब गये. आसपास के लोगों की सहायता से उन्हे मलबे से निकाला गया. सभी घायलों को सीएचसी सीयर ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया.
पिपरौली गांव निवासी सुल्तान अपने परिवार के साथ गुरूवार की रात अपने घर में सोये हुए थे. रात दस बजे के करीब अचानक उनका घर भरभरा कर ढहने लगा. घर के ढहने से घर में अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान सुल्तान की पत्नी रजिया 40 वर्ष, उसके तीन पुत्र आफताब 8 वर्ष, शमीम 12 वर्ष, वसीम 15 वर्ष व पुत्री तरन्नूम 10 वर्ष मलबे में दब गये. उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गये तथा मलबे में दबे लोगों को निकाला. इस दौरान सूचना दिये जाने पर 100 नम्बर डायल पुलिस व एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गयी.