बलिया। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम सेनानी शहीद मंगल पाण्डेय की जयन्ती पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी को षष्ठम् राज्य स्तरीय शहीद मंगल पाण्डेय हाफ मैराथन 2017 का आयोजन होगा.
यह जानकारी देते हुए सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने बताया कि 2011 से प्रारम्भ हुआ यह हाफ मैराथन प्रतिवर्ष हो रहा है. मैराथन कदम चैराहा स्थित शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात प्रारम्भ होकर सागरपाली, फेफना चितबड़ागांव मोड़ होते हुए नरहीं में सम्पन्न होगा. श्री त्रिपाठी के अनुसार हाफ मैराथन का उद्देश्य शहीद की जयन्ती पर राष्ट्रप्रेम की भावना का संचालन करते हुए पूरे जनपद में एक उत्सव के साथ मनाना तथा खेल को प्रोत्साहन देना है.