दुकानें हटाए जाने की आशंका से डरे रसड़ा तहसील परिसर के दुकानदार, डीएम से लगाई गुहार

रसड़ा. नगर पालिका स्थित पुरानी तहसील की बाउन्ड्री के अंदर और बाहर के दुकानदारों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौप कर दुकानें न हटाने की मांग की।


दुकानदारों ने पत्रक में मांग किया कि विगत कई वर्षो से गुमटी में दुकान करके अपना एवम अपने परिवार का जीवन यापन करते चले आ रहे है । इन लोगो का उक्त दुकान के अलावा जीविका का कोई साधन नहीं है। दुकान बन्द होने की स्थिति में हमलोगों के परिवार भुखमरी के कगार पर आजायेंगे। ऐसी स्थिति में उक्त गुमटी दुकानदारों को उक्त स्थान से तब तक न हटाया जब तक प्रशासन द्वारा कोई अन्य वैकिल्पक व्यवस्था न कर दी जाय।


इस मौके पर विनय जायसवाल, इकबाल अहमद, प्रदीप कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, मनोज कुमार, भोलू कुमार, अरविंद गुप्ता, मु मुर्सलीन, एजाज अहमद, असरफ अली, नौशाद आलम, शिव जी, सुभाष प्रसाद, मु इमरान, शकील अहमद, आदि दुकानदार उपस्थित रहे।
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’