राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के सेवा विभाग ने बांटे मास्क, सैनिटाइजर और आम

बलिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया के सेवा विभाग के निर्देशन में कुम्हिया में चलने वाले संस्कार केंद्र पर पढ़ने आने वाले निर्धन तबके के बच्चों व अन्य लोगों के बीच मास्क,सैनिटाइजर व आम का वितरण किया गया. सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई जिसमें सभी सामान्य पाए गए.

इस अवसर पर जिला कार्यवाह हरनाम जी ने बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बच्चों के हाथों को सैनिटाइज कराते हुए मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइज़ेशन व दो गज की दूरी के महत्व को विस्तार से बताया.

जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख सत्यव्रत जी ने बच्चों को योग,व्यायाम व विभिन्न प्रकार के खेलकूद के बारे में बताया जिससे वे अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त रख सके.इस अवसर पर बेरुवारबारी के खण्ड कार्यवाह निर्भय, सह खण्ड कार्यवाह गुड्डू ,जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन व संस्कार केंद्र की अध्यापिका बेबी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

(कुम्हिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE