गौसपुर गंगा घाट पर पंचतत्व में विलीन हुए हवलदार महेश्वर राय

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत  कमसड़ी गांव निवासी सेना के जवान हवलदार महेश्वर राय (40) पुत्र  मन्धाता राय का सोमवार को सेना के आरआर अस्पताल दिल्ली मे निधन हो गया. उनका शव पैतृक गांव कमसड़ी में आते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया.

शव सेना के एंम्बुलेन्स से मंगलवार को उनके गांव लाया गया. महेश्वर राय सेना मे सन् 2000 मे भर्ती हुये थे और 625 ईएमई कोर के रजौरी में तैनात थे. रजौरी में तैनाती के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयीं थी. जिस पर उनको उपचार के लिए रजौरी से दिल्ली लाया गया. वहां कुछ दिन भर्ती कर के इलाज किया गया, ठीक होने पर इनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. वहां खराब मौसम के कारण उनकी तबीयत फिर 17 फरवरी को बिगड़ गयी. उन्‍हें इलाज के लिए परिजनों ने दिल्ली सेना के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्‍यु हो गयी. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया. सैनिक का शव पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया. दाह संस्कार मुहम्मदाबाद तहसील के गौसपुर गंगा घाट पर सम्पन्न किया गया. सेना के जवानों द्वारा सलामी के बाद पिता मान्‍धाता राय ने महेश्वर को मुखाग्नि दी. महेश्वर को दो बेटियां हैं. उनकी शादी वर्ष 2006 में जमानियां तहसील के देवरिया गांव में बबीता राय के साथ हुई थी.कमसडी से लेकर गंगा तट तक शव यात्रा में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’