

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के उत्तर टोला में एक 22 वर्षीय युवक ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाकर जान दे दी. परिजनों ने उसे झुलसी हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. घटना सोमवार की देर रात की है.
जानकारी के मुताबिक बांसडीह उत्तर टोला निवासी सत्येंद्र राजभर (22) पुत्र परशुराम राजभर सोमवार की देर शाम अज्ञात कारणों से घर का दरवाजा बंद कर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा लिया. उस समय घर पर कोई नहीं था. उसके माता-पिता किसी कार्य से बाहर गए थे. उसकी पत्नी भी मायके गई थी. लोग कुछ समझ पाते तब तक सत्येंद्र काफी झुलस चुका था. परिजनों ने आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया. घटना कैसे घटी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
