भगवा ब्रिगेड ने ज्ञापन सौंप की गिरफ्तारी की मांग

बलिया लाइव संवाददाता

सिकन्दरपुर (बलिया)। दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं के खिलाफ बसपा नेताओं द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में भाजयुमो, हिंदू वाहिनी व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बस स्टेशन चौराहा पर मायावती का पुतला फूंका.

कैप्शन
सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहा पर आला बसपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करते भगवा ब्रिगेड के नौजवान.

मायावती, नसीमुद्दीन और सतीश मिश्र के खिलाफ नारेबाजी

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दीकी व सतीश मिश्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. बाद में कार्यकर्ताओं ने ओंकार चंद सोनी, आकाश तिवारी व राजवीर सिंह के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी से भेंट कर इस संबंध में उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मायावती,  नसीमुद्दीन सिद्दीकी व सतीश मिश्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है. इस मौके पर हिमांशु दुबे, सुनील गुप्त, मुकेश कुमार, डब्लू गुप्त, नागा पांडेय, जितेंद्र यादव, डॉ. उमेश चंद आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’