रसड़ा (बलिया)| कोतवाली परिसर में पूर्वांचल ग्रामीण चेतना की प्रशिक्षण प्राप्त किशोरियों को पुलिस ने समाज की रक्षा के नियमों की जानकारियां दी. सम्माज में व्याप्त भ्रष्टाचार अपराध गैर कानूनी कार्यों की रोक थाम के लिए सहयोग लेने एवं देने की बात कही.
कोतवाल धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कानूनों की चर्चा के साथ परिवहन एवं यातायात सुरक्षा सम्बंधी जानकारियों को साझा किया.
कहा कि सरकार ने लोगों को त्वरित लाभ पाने के लिए 100 नंबर की गाड़ियां हर क्षेत्र में रहेंगी. किसी भी गैर कानूनी कार्य होने पर 100 नंबर की तत्काल सेवा में रहेगी. क्षेत्राधिकारी श्रीराम ने कहा की पुलिस को अपना मित्र समझे अपनी समस्या को बेझिझक पुलिस के सामने रखे. पुलिस आपकी सेवा में मौजूद रहेगी. इस दौरान किशोरियों ने भी बेझिझक पुलिस के सामने अपनी समस्याओं को साझा किया. चैयरमैन बशिष्ठ नरायन सोनी ने कहा की महिलाओं के लिए भी विशेष कानून बना है, जो महिलाओं के उत्पीड़न तत्काल पुलिस को सूचना दे. इस मौके पर दक्षिणी चौकी सत्य प्रकाश यादव, उत्तरी चौकी लाल साहब गौतम, रामसिंह गौतम, अभिषेक सिंह, नितिन सिंह, विनय यादव, सिस्टर साधना आदि उपस्थित रहे.