निकाय चुनाव में कार्यालय खोलने एवं उद्घाटन का दौर शुरू
बांसडीह, बलिया. यूपी निकाय चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान शुरू है. वहीं दूसरे चरण के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर है. गुरुवार को जिले के बांसडीह नगर पंचायत में स्थित सपा का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ.
जहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि मैं नेता विरोधी दल रह चुका हूं. मुख्यमंत्री मुझे नही बनना है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाना है और प्रधानमंत्री भी अखिलेश यादव बनेंगे.
बांसडीह विधानसभा में चार नगर पंचायतों का चुनाव रोचक होता जा रहा है. बांसडीह में सपा प्रत्याशी सुनील सिंह बब्लू के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ. जिसके मुख्यातिथि द्वय पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी व पूर्व प्रदेश सचिव अकमल नईम खा मुन्ना रहे. दोनों अतिथियों ने फीता काटकर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामगोविंद चौधरी ने कहा कि पार्टी,के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव , और मेरा प्रतिष्ठा तभी बचेगा जब सपा के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी में शामिल करने के लिए राज्यसभा सदस्य बनने का लालच दिया गया लेकिन मैं जय प्रकाश नारायण, चंद्रशेखर, मुलायम सिंह के साथ रहा हूं.
मेरी धारणा के बारे में सभी जानते हैं.मैने जवाब दे दिया था.आप लोगों के बीच सम्मान के साथ रहा हूं. राम गोविंद चौधरी ने लोगों से कहा कि मेरा सम्मान आप लोगों के हाथ में है. कहा आप सब का आशीर्वाद रहे तो रेवती, सहतवार, बांसडीह , मनियर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे.
मैं प्रदेश सरकार का नेता विरोधी दल रह चुका हूं जो मुख्यमंत्री के बाद वही पद रहता है. मुझे मुख्यमंत्री नही बनना है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनेंगे. इतना नही श्री चौधरी ने कहा अखिलेश यादव प्रधानमंत्री बनेंगे.अंत में कहा कि बांसडीह का चेयरमैन सुनील सिंह को भारी बहुमत से बनाना है.
कार्यालय उदघाटन में बांसडीह के प्रभारी सुशील पांडेय कान्हजी व श्रीभगवान वर्मा,गोंडवाना पार्टी के महासचिव अरविंद गोंड, अलगू गोंड, जिलाध्यक्ष तारकेश्वर गोंड, सुभाष ओझा, महगू तिवारी, नंदलाल यादव, अमित सिंह, अवधेश भारती, बेदप्रकाश सिंह, रामजी यादव, देवेन्द्र यादव, रामदेव, अरुण यादव, बिनय गोंड बीरबल, ओमप्रकाश राजभर आदि रहे.
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट