सडक नहीं बनी तो वोट नहीं देेंगे नौ गांवों के लोग

बलिया । बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिण बसे नवका गांव, बबुरानी, जवही नई बस्ती, राजपुर-एकौना, नेम छपरा, बजरहा, उदवन छपरा, हँस नगर के ग्रामीणों ने बैठक की.

इस इलाके में सड़क निर्माण न होने के कारण ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया. इन गांव वालों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बाढ़ के दिनों में बच्चों का पठन पाठन व रोगियों को समस्या के साथ नाव दुर्घटना की समस्याएं हमेशा बनी रहती है. जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बावजूद सात दशक व्यतीत होने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं होने से उनका धैर्य टूट गया और मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया. बैठक मे नरेन्द्र सिंह, दिनेश यादव, मनोज तिवारी, श्रीभगवान यादव, दीनानाथ ओझा,राम जी पटेल आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE