प्रधानपुर से वाया ऊनाई टीकादेवरी जाने वाली सड़क खस्ताहाल

रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह

युवा कांग्रेस विधान सभा इकाई अध्यक्ष सूर्यकान्त यादव के नेतृत्व मे दर्जनों ग्रामीणों ने जर्जर सड़क के खिलाफ पद यात्रा निकाल कर लोक निर्माण विभाग पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों ने प्रधानपुर से ऊनाई होते हुए टीकादेवरी को जाने वाली गड्ढा युक्त जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण या मरम्मत के लिए पदयात्रा निकाल कर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया.

मुख्यमंत्री तक से लगाई गुहार, नतीजा सिफर रहा

नेतृत्व कर रहे सूर्यकान्त यादव ने आरोप लगाया की सडक निर्माण के लिए ग्रामीणो के साथ एक वर्ष से संघर्ष करने के साथ साथ एसडीएम के साथ साथ जन सुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री तक को इस सडक के निर्माण के लिए शिकायती पत्र दिया जा चुका है. अन्दोलन करने पर आश्वासन मिलने के बाद भी सड़क निर्माण न होने से ग्रामीण आक्रोशित है.

Latest on बलिया LIVE

योगी सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क का वादा बेमतलब साबित

यादव ने बताया कि पिछली बार बारिश में यह सडक पानी के बहाव से दो जगहों पर बह गयी थी. जिसका भी पुनर्निर्माण सही ढंग से नहीं हो पाया. सिर्फ अस्थायी रूप से पाइप मिट्टी डालकर कोरम पूरा कर दिया गया. योगी सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क का वादा बेमतलब साबित हो रहा है. सड़क का तत्काल निर्माण शुरू न किये जाने पर ग्रामीण अब आर पार की लड़ाई लड़ेंगे.

इस मौके पर उमेश राजभर, अमरनाथ राम, राहुल तिवारी, दिलीप राम, राकेश निषाद, रंजन गुप्ता, सत्येन्द्र राजभर, जितेन्दर कनौजिया, राम जी बास्फोर, लक्ष्मन बास्फोर, पंकज राजभर, सुनील राम, गोबिन्द राजभर, राकेश ठाकुर, अजय निषाद, अनुज प्रजापति, राजकुमार राम, इन्द्रजीत राजभर, अमरजीत निषाद, अशोक राम, गोबिन्दा ठाकुर, विजय भान शर्मा, धर्मेन्द्र निषाद, जितेन्दर गोड, विक्की खरवार, बब्लू निषाद, बृजेश यादव, अनुराग यादव, कृष्णा राठौर, रोशन यादव, गोलू ठाकुर, दीपू ठाकुर, रबिन्द्र प्रजापति, अमरनाथ यादव, शिवबचन गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’