

रामगढ़(बलिया)। बैरिया विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में गंगा नदी का पानी रफ्ता रफ्ता बढ़ रहा है. पूरुवा हवाओं के थपेड़ों से किनारे पर हल्की कटान भी हो रही है. गंगा के बढ़ते रुख को देखकर तटवर्ती गांवों के लोगों की चिंता बढ़ गई है.
http://https://youtu.be/5g_28UnjV6A

ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ व कटान सुरक्षा के लिए तयशुदा समय 15 अक्टूबर से 15 जून के बीच कोई काम नहीं किया गया. जबकि हर साल जब बाढ़ आती है, और गांव के गांव कटकर गंगा की लहरों के भेंट चढ़ जाते हैं, तब कहा जाता है कि निर्धारित समय में काम किया जाएगा. लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की कि अगर गंगा ने अपना रुख रूद्र किया तो इस बार आधा दर्जन गांव गंगा के निशाने पर होंगे.