मतदान का अधिकार गणतंत्र के गौरव का प्रतीक है

गाजीपुर। हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कहा की आप सभी को अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अपना नाम उम्र के मानक के हिसाब से अवश्य दर्ज कराना चाहिए.

यह अत्यंत जागरूकता का विषय है. इसलिए जाइये आप अपना नाम भी मतदाता सूची में दर्ज कराएं, ताकि आप भी आने वाले चुनाव में मतदान कर सकें. भारत में प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को यह मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस महत्वपूर्ण दिवस का आयोजन सभी भारतवासियों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है और साथ ही यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना अत्यंत जरूरी है.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आप सभी से ये निवेदन है कि अपने वोटर पहचान पत्र अवश्य बनवाये साथ ही वोट के अधिकार का हर हाल में प्रयोग करें. हम सौभाग्यशाली हैं, जो हमें ये अधिकार मिला है. विशेष रूप से भारत की महिलाएं है विश्व के अनेक देशों में आज भी महिलाओं को वोट करने का अधिकार नहीं है. इसलिए सजग होकर इस अधिकार का प्रयोग करें विश्व के सबसे बड़े प्रजातांत्रिक देश का नागरिक होने पर हमे गर्व है.
आज हम सभी संकल्प ले की हमारा एक एक वोट सुन्दर और शक्तिमान भारत का निर्माण करेगा. इस मौके पर फादर पी विक्टर के द्वारा सभी को शपथ भी दिलाया गया. कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सीडी जान के द्वारा किया गया. इस मौके पर विद्यालय के छात्र अपने हाथ में मतदाता जागरूकता अभियान से सम्बन्धित तख्ती लिए हुए थे. कार्यक्रम में प्रभाकर मणि त्रिपाठी, उदय कुमार, अजय कुमार, सत्य प्रकाश, महात्मा प्रसाद, सत्येन्द्र पाण्डेय, अनिल मिश्रा, स्वर्ण लता, इशरत अतिया, दिनेश पाठक, राजकुमार, शुभनरायण यादव, राजेश कुशवाहा समेत सभी शिक्षक स्टाफ एवं सभी शिक्षक, छात्र,छात्राएं उपस्थित रही.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE