वोटर कार्ड बनवाने या संशोधन के लिए तैयार रहें

बलिया। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली का आलेख्य प्रकाशन 15 सितम्बर को कर दिया गया है. दावे व आपत्तियां 31 अक्टूबर तक प्राप्त की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहां हैं

ग्रामसभा/स्थानीय निकायों व रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आदि की बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों को 20 सितम्बर, 30 सितम्बर, 19 अक्टूबर व 16 नवम्बर को पढ़ा जाएगा तथा नामों का सत्यापन होगा. इसके अलावा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए के साथ समस्त पदाभिहीत स्थानों पर दावे व आपत्ति प्राप्त करने के लिए 18 सितम्बर, 25 सितम्बर, 09 अक्टूबर व 23 अक्टूबर विशेष तिथि निर्धारित की गयी है. प्राप्त दावे आपत्यिों का निस्तारण 05 दिसम्बर तक होगा. फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 02 जनवरी, 2017 को होगा.

इसे भी पढ़ें – सेक्टर आफिसर मतदेय स्थलों के आब्जर्वर के रूप में काम करेंगे

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’