सहजानंद इंटर कॉलेज का रिजल्ट घोषित, मेधावी पुरस्कृत

भरौली (बलिया)। स्वामी सहजानंद इंटर कॉलेज गोविंदपुर भरौली का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया. समस्त अव्वल छात्र/छात्राओं को स्मृति चिन्ह, मेडल एवं दक्षता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक पारसनाथ राय ने अपने संबोधन में कहा कि असफलता सफलता की कुंजी होती है.

बिना शिक्षा के मानव जीवन अपूर्ण होता है, शिक्षा के साथ ही संस्कारिक होना अति आवश्यक है. मुख्य अतिथि ने प्रत्येक कक्षा के अव्वल 5 छात्र/छात्राओं को स्मृति चिन्ह, मेडल, दक्षता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा- 11 से जेबा खातून प्रथम, संध्या द्वितीय, हिमांशु केसरी तृतीय, कक्षा 9 से मधुकर कुमार प्रथम, स्नेहा द्वितीय, विशाल गुप्ता तृतीय, कक्षा 8 से अमरजीत यादव प्रथम, मोहम्मद कैफ द्वितीय, रिचा तिवारी तृतीय. कक्षा 7 से शुभम कुमार प्रथम, रोहित कुमार साहनी द्वितीय, प्रेम प्रकाश तृतीय. कक्षा 6 अभिषेक प्रथम, रोशनी द्वितीय, अभिमन्यु तृतीय. कक्षा 5 रोहित वर्मा प्रथम, समीर द्वितीय, तालिब तृतीय. कक्षा 4 शांति प्रथम, आंचल राय द्वितीय, अभिषेक कुमार तृतीय. कक्षा तीन अरमान प्रथम, अर्पिता पांडेय द्वितीय, गोलू तृतीय. कक्षा 2 शिल्पी केशरी प्रथम, रंजना द्वितीय, स्मृति तृतीय. कक्षा 1 प्रिया प्रथम, प्रियंका द्वितीय, आयुष तृतीय. यूकेजी से कुंदन प्रथम, स्नेहा द्वितीय,  श्वेता तृतीय, एलकेजी से बिट्टू प्रथम, आरुषि द्वितीय, गोल्डी तृतीय रहे. इस अवसर पर रविंद्र प्रसाद सिंह, अशोक तिवारी, अंजनी कुमार तिवारी, लल्लन प्रसाद कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश राय तथा संचालन रणजीत राय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’