इलाहाबाद। कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2016 का टीयर टू का परिणाम घोषित कर दिया गया है. तीसरे चरण के लिए 56,169 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. असिस्टेंट आडिट ऑफिसर के लिए 4796, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट एमईए के लिए 15030, जूनियर स्टेटिकल ऑफिसर ग्रेड 2 के लिए 1254, एएओ, एएसओ, जूनियर स्टेटिकल ऑफिसर के लिए 35089 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सीजीएल टीयर टू परीक्षा 30 नवम्बर से दो दिसम्बर 2016 के बीच हुई थी. इसके बाद आयोग ने सीजीएल की दोबारा परीक्षा 12 और 13 जनवरी को कराई थी.