मझौवा के बच्चों ने लिया पौधरोपण का संकल्प

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर आदर्श इंटर कॉलेज मझौवा के बच्चों ने पौधरोपण करने का संकल्प लिया. प्रधानाचार्य संजय उपाध्याय ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण के महत्व को विस्तार से बताया.

इसे भी पढ़ें –बलिया में भी पौधरोपण का रिकॉर्ड टूटा

अशोक का पौधा लगा किया शुभारंभ

विद्यालय परिवार के साथ विद्यालय परिसर में अशोक का पौधा लगाकर इस अभियान का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री उपाध्याय ने स्वयं किया. इस मौके पर विजय शंकर सिंह, शत्रुघ्न सिंह, धनंजय सिंह, अनूप शंकर ओझा, मदन सिंह, राधाकृष्ण पाठक, कमलेश कुमार, राजेंद्र उपाध्याय, राजकुमार गुप्त, भुवनेश्वर सिंह, मांधाता सिंह, राकेश कुमार शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – ग्रीन यूपी, क्लीन यूपी, अखिलेश का ड्रीम यूपी

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’