लखनऊ/गाजीपुर। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए चुनाव आयोग ने बीते तीन महीनों में स्थानांतरित किए गए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की सूची तलब कर ली है. कई जिलों के डीएम और एसपी-एसएसपी उसकी नजर में खटक रहे हैं. इनकी शिकायत पहुंची है. इनमें बहुत से अफसरों के तबादले हाल में जल्दी-जल्दी किए गए हैं. इन पर आयोग का डंडा भी चल सकता है. 12 से 15 जनवरी को चुनाव आयोग लखनऊ में होगा, इसके बाद ही कार्रवाई शुरू होगी.
आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, अलीगढ़, बरेली, शाहजहांपुर, झांसी, आगरा, बागपत, मैनपुरी, रामपुर, गौतमबुद्धनगर समेत कई अन्य जिलों के डीएम आयोग के निशाने पर हैं. इनको हटाए जाने का फरमान जारी हो सकता है. रामपुर, गोरखपुर, इलाहाबाद, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, अलीगढ़, श्रावस्ती, सीतापुर, खीरी, झांसी, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों के एसपी-एसएसपी को हटाया जा सकता है. सहारनपुर में तैनात एसपी को कुछ महीनों के अंतराल में दूसरी बार तैनात किया गया है. दो जोनल आईजी भी आयोग के निशाने पर है.