

बलिया। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को बापू भवन टाउन हाल में अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का उदघाटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने फीटा काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर मल्यार्पण कर किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उपेन्द्र तिवारी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन, दर्शन उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. कहा कि उनका लक्ष्य था अन्त्योदय यानि समाज के अन्तिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का, और उसके लिए उन्होंने प्रण किया और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले पथ पर चले. कहा कि पं0 दीनदयाल जनसंघ के अध्यक्ष रहे. पत्रकारिता व लेखन के माध्यम से उन्होंने सामाजिक समरसता लाने व गरीबो की मदद करने का कार्य किया. पं0 दीनदयाल उपाध्याय का पूरा जीवन ही एक सन्देश है. एकात्म मानवाद के प्रणेता पं0 दीनदयाल उपाध्याय की मूल भावना यही है कि जब तक समाज के आखिरी छोर पर खडे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान नही आयेगी तब तक देश मजबूत नही होगा. उन्होंने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्यय के विचारों को जन-जन तक पहुचाने व उन्हें आत्मसात करने की आवश्यकता है, और इस दिशा में केन्द्र व प्रदेश की सरकार कार्य कर रही है. पं0 दीनदयाल उपाध्याय के सपनों का भारत बनाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबध्ता के साथ कार्य कर रही है. पं0 दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को जन-जन तक पहुचाने व सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन-जन को दिये जाने के उददेश्य से पूरे प्रदेश में अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. ताकि मेले से अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लोग भरपूर लाभ उठा सके. बलिया की क्रान्ति भूमि, इस जनपद का आजादी के आन्दोलन में किये गये योगदान व शहीद रामप्रवेश यादव व बृजेन्द्र बहादुर सिंह की शहादत को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि बलिया हमेशा अन्याय, अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लडने में अग्रिम पंक्ति में रहा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को हमे समूल नष्ट करना है. मोदी व योगी सरकार के कार्यकाल की चर्चा करते हुए उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) फसल ऋण मोचन योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि सरकार संकल्प पत्र में किये गये वादों को पूरा कर प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने का कार्य कर रही है. कहा कि संकल्प की सिद्धि की ओर चलने में सभी लोग सरकार का सहयोग प्रदान करे। कहा कि स्वच्छता से स्वस्थ्य भारत का निर्माण होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विनोद शंकर दूबे ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला. जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने कहा कि बलिया के दो सपूत अभी हाल ही में देश सेवा में शहीद हुए है. शहीदों के परिवारों को 25-25 लाख की सहायता राशि तत्काल दे दी गयी है. कहा कि बलिया के विकास के लिए सभी अधिकारी/कर्मचारी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहे है. कहा कि बलिया में सोशल सेक्टर की योजनाओं, ग्रामीण आजीविका मिशन, खेल कूद व पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने की बहुत गुन्जाइस है. सुरहा ताल को पर्यटन के रूप में और अधिक विकसित करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी राज्य मंत्री द्वारा वितरित किये गये. सूचना विभाग के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन पर प्रदर्शनी लगायी गयी व प्रचार साहित्य का वितरण किया गया. संचालन अतुल तिवारी ने किया तथा अपर जिलाधिकारी ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित अन्य विभागों के अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.
इस अवसर पर कृषि, कृषि रक्षा, दुग्धसंघ, खादी एवं ग्रामोद्योग, पंचायती राज, दिव्याग जन सशक्तीकरण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, महिला कल्याण, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन, बेसिक शिक्षा, वन विभाग, श्रम विभाग, बचत विभाग, कौशल विकास मिशन सहित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी/स्टाल लगायी गयी।
