भौतिक प्रगति तक सीमित हो गया शिक्षा का उद्देश्य

रसड़ा (बलिया) | अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वितरण समारोह देवस्थली विद्या पीठ संवरा में सम्पन्न हुई. कार्यक्रम का प्रारम्भ प्राचार्य पीसी श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन एवं देवपूजन कर किया. बतौर मुख्य अथिति भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक देवेन्द्र नाथ उपाध्याय ने इस परीक्षा पर प्रकाश डालते हुये कहा की इसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति के गिरते स्तर को ऊंचा उठाने के साथ साथ शिक्षा के साथ विद्या का समन्वय करना है.

इसे भी पढ़ें – शिक्षा प्रेरकों के लिए सरकार के पास धन नहीं

आध्यात्मिक प्रगति पर दिया जोर

आज के शिक्षा का उद्देश्य भौतिक प्रगति हो गया है. अध्यक्षता कर रहे पीसी श्रीवास्तव ने कहा की इस परीक्षा के द्वारा छात्रों में आध्यात्मिक प्रगति लायी जा सकती है. परीक्षा में उत्कृष्टता के आधार पर प्राचार्य पीसी श्रीवास्तव को संस्कृति पुरोधा के सम्मान से शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर हरिनारायण गुप्त, बब्बन वर्मा, डी के सिंह, शिव कुमार उपाध्याय, दिनेश यादव, प्रवीण श्रीवास्तव,  डॉ मृदुला श्रीवास्तव, निर्मला देवी, विपुल अग्रवाल, रविन्द्र नाथ श्रीवास्तव उपस्थित रहे.  संचालन अनिल श्रीवास्तव ने किया. आभार ब्रजनाथ सिंह ने किया

इसे भी पढ़ें – शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने की जरूरत

 

बलिय LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’