उद्योग विभाग के समस्त विभागीय सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं का 28 अगस्त को होगा निस्तारण
बलिया. उपयुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र मया राम सरोज ने बताया है कि उद्योग विभाग के समस्त विभागीय सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं को निस्तारण हेतु समाधान दिवस 28 अगस्त को आयोजित किया गया है.
जिसमें उद्योग विभाग के समस्त विभागीय सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याए का निस्तारण हेतु उद्योग विभाग से 01.04.2018 के उपरान्त अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं यथा पेंशन, पुनरीक्षण, सेवा, काल से सम्बन्धित ए0सी0पी0 ग्रेज्युटी अवकाश नकदीकरण पेंशन राशिकरण,जी०पी०एफ० जी०आई०एस० आदि का विचार विमर्श के उपरान्त निराकरण हेतु कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में 28 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे आहूत किया गया है.उक्त तिथि के पूर्व भी कार्मिक अपनी समस्या को लिखित रूप में अधोहस्ताक्षरी को निवारणार्थ दे सकते है.