प्राचार्य के आश्वासन पर छात्रों का अनशन स्थगित

बैरिया (बलिया)। श्रीसुदिष्ट बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सुदिष्टपुरी में अवैध शुल्क वसूली का आरोप लगाते हुए महाविद्यालय परिसर में चल रहा बेमियादी अनशन दूसरे दिन प्राचार्य डॉ. एके पाण्डेय द्वारा आश्वासन दिए जाने पर स्थगित कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद में छात्रनेताओं पर बमबारी से भड़के बलिया के छात्र

sudishtpuri_1

इसे भी पढ़ें – अवैध प्रवेश शुल्क वसूली के खिलाफ अनशन पर बैठे

डॉ. पांडेय ने भरोसा दिया कि पिछले सत्र मे लिया गया अतिरिक्त शुल्क वापस कर दिया जाएगा. साथ ही वर्तमान सत्र मे एमए में प्रवेश शुल्क नौ हजार मे से कम करके आठ हजार पाच सौ ही लिए जाएंगे. इस आश्वाशन पर अनशन पर बैठे   नीतेश सिंह, मुकेश यादव व रवि सिह ने प्राचार्य से ये बातें लिखित में मांगा. प्राचार्य द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने पर छात्रों ने अनशन स्थगित कर दिया. मुख्य नियंता डॉ. अब्दुल वाहिद, अध्यक्ष मनोविज्ञान डॉ. विजय बहादुर सिंह, अध्यक्ष हिंदी विभाग डॉ. संतोष कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र त्रिपाठी के अलावा इस मौके पर छात्र नेताओं में भवानी सिह, अनुज यादव, दीपक शर्मा, गजेन्द्र मौर्य, अभिजीत तिवारी, अजीत यादव, अवधेश वर्मा, लालबहादुर शास्त्री,अविनाश सिह, आदर्श यादव, अमित कुमार, प्रदीप गुप्त,रोहित सिह, ईश्वर वर्मा आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें – बैरिया के युवा बोले- अब जुमलेबाजी नहीं, सीधे कार्रवाई हो

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’